चेयरमैन और जिलाधिकारी के अध्यक्षता में “एक जनपद-एक उत्पाद” का हुआ प्रसारण

गाजीपुर -जिला पंचायत अध्यक्ष आशा देवी एवं जिलाधिकारी के0बालाजी की अध्यक्षता में जिला उद्योग एवं उघम प्रोत्साहन केन्द्र के अन्तर्गत ‘‘एक जनपद-एक उत्पाद‘‘ हेतु ओ0डी0ओ0पी0समिट का सजीव प्रसारण जिला पंचायत सभागार गाजीपुर में लाभार्थीयो एवं उद्यमियो के बीच सम्पन्न किया गया।अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विशिष्ट उत्पादों की राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिग के प्राथमिक
उद्देश्य के साथ-साथ रोजगार सृजन, उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार,अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धी सामर्थ्य के विकास, तकनीकी उन्नयन,कारीगरों एवं हसतशिल्पियों के कौशल विकास तथा ग्रामीण सूक्ष्म एवं लघु
उद्योगों तथा हस्तशिल्पी इकाईयों के उपयोगार्थ कामन फैसिलिटी सेण्टर,टेस्टिंग लैब, डिजाइन स्टूडियो, एक्जीवीशन कम व्यापार केन्द्रो जैसी
महत्वपूर्ण अवस्थापना सुविधाओं के विकास एवं इन सबके माध्यम से प्रदेश के समेकित विकास हेतु ‘‘एक जनपद एक उत्पाद‘‘ के नाम से नई योजना प्रारभ्भ की गयी है। एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत ‘‘जूट वाल हैगिंग‘‘ का चयन जनपद स्तर पर किया जा रहा है। इसका उत्पादन हस्तशिल्पियों द्वारा परम्परागत
तरीके से हैण्डलूम, काशीदाकारी एवं पच्चीकारी के आधार पर पुरतैनी किया
जाता है इसमें मुख्यतः जूट, सूती धागा, ऊन, रंग, रसायन, फेवीकोल, फोम,दफ्ती, लकड़ी की वीट, बेलवेट, कपड़ा/पेपर का प्रयोग होता है उन्होने ने बताया कि यह कार्य मुख्यतः ब्लाक-देवकली, सैदपुर, करण्ड एवं
मनिहारी में अत्यधिक होता है इस क्राफ्ट से जुड़े हस्तशिल्पियों का ग्रामवार जैसे इसनपुर भितरी में 100 हस्तशिल्यीयों की संख्या, रसूलपुर कोलवर में 50, भिखईपुर में 10, विशुनपुरकलां में 40, धुर्वाजून में 30,
शादियाबाद,30सैरी में 60, सम्मनपुर में20, पचारा में 50, पहाड़पुरकलां में 200, कटैला में 15, उधरनपुर में 10, करण्डा में 10, मुस्लिमपुर में 15बासूचक में 20, सईचना में 20, कुर्बानसराय में 20, सबुआ में 10,भदेव में
10 एवं बरहपुर में 10 हस्तशिल्पियों की संख्या जनपद में उत्पादन करती है।कार्यक्रम में अध्यक्ष/जिलाधिकारी एवं प्रभारी मन्त्री गण के साथ उपस्थित लाभार्थियो को शासन की योजना-2018-19 में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार
योजनान्तर्गत 11 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत पत्र वितरण, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजन्तर्गत 10 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृप पत्र वितरण,प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत में 64 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत/प्रमाण पत्र वितरण, अनुसूचित जाति/जन जाति सब प्लान ट्राइबल योजनान्तर्गत में 10 प्रशिक्षुओं को टूल्स किट वितरण, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन,डी0पी0एम0यू0 के अन्तर्गत 10 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण
एवं उमा इलेक्ट्रिनिक्स इन्स्टीट्यूट, लंका गाजीपुर में प्रशिक्षण 30लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में लाभार्थियों को रोजगार हेतु ग्रामोद्योग विभाग एवं उद्योग विभाग द्वारा ऋण देने का प्राविधान है जिसमें कम से कम व्याज पर रोजगार कर सकते है। इस कार्यक्रम का उददेश्य बेरोजगार लाभार्थी बैठे है वो शासन की योजना का लाभ उठाये और रोजगार शुरू करे जिससे जनपद मे या प्रदेश में कोई बेरोजागार न रहे। पुरूष या महिला कोई भी व्यक्ति ऋण लेकर रोजगार कर सकता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरीकेश
चौरसिया, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल एवं इस योजना के जुड़ेअधिकारी, बैंको के अधिकारी एवं भारी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply