चोचकपुर-नगवां पीपा पुल का हुआ लोकार्पण 

गाजीपुर- कल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और चंदौली के सांसद डा०महेंद्र नाथ पान्डेय ने चोचकपुर-नगवां पीपा पुल का विधिवत लोकार्पण कर दिया। नगवां चंदौली जनपद के धानापुर ब्लॉक मे पडता है और चोचकपुर गाजीपुर जनपद के करण्डा ब्लॉक मे पडता है। डा०महेन्द्र नाथ पान्डेय ने नगवां मे विधिवत माँ गंगा की पुजा अर्चना करने के बाद गंगा जी का दुग्धाभिषेक कर फीता काटा और पीपा पुल पर पदयात्रा करते हुए चोचकपुर तक आये, नगवां मे उक्त अवसर पर विधायक शुशील सिह, साधना सिह, एम.एल.सी.केदारनाथ सिंह, चंदौली भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, दर्शन सिह, रामतेज पान्डेय, क्षत्रबली सिह, योगेश सिह, और सदस्य जिलापंचायत हरेंद्र यादव उपस्थित थे।
चोचकपुर स्थित घाट पर गाजीपुर सदर विधायक डा०संगीता बलवंत, जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिह, कृष्णबिहारी राय,अमरेश गुप्ता, दिनेश सिंह, मंन्टू राय, तेजबहादुर सिह, गोपाल राय आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे। पीपा पुल की लागत 50 लाख 60 हजार रुपया है।

Leave a Reply