चोरों ने बैट्री, इन्वर्टर और मोविल पर किया हांथ साफ

नन्दगंज ( गाजीपुर)- पहाड़पुर कला निवासी परवेज खां की दुकान, पहाड़पुर चौराहा पर स्थित है । मंगलवार की रात चोरों ने दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर , दुकान के अंदर रखी हुई 8 बैटरी 4 इनवर्टर तथा 30 लीटर मोविल पर हाथ साफ कर दिया । परवेज खां प्रतिदिन की भांति , मंगलवार की शाम दुकान में ताला लगाकर अपने घर पहाड़पुर कला रहने के लिए चले गए । चोरों ने रात में उनकी दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर हाथ साफ कर दिया । सुबह जब परवेज खां दुकान खोलने के लिए गए जब दुकान खोल कर अंदर घुसे तो पता चला कि अंदर का सारा सामान चोरों दुकान के पीछे का दरवाजा तोड कर सारे सामान पर हांथ साफ कर चुके हैं।

Leave a Reply