छत से गिरकर कोचिंग संचलक की मृत्यु

गाजीपुर-भुड़कुड़ा कोतवाली के पखनपुर गांव निवासी कोचिंग संचालक की मंगलवार की रात छत से गिरकर मौत हो गई। घरवालों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर अगले दिन शव का दाह-संस्कार सैदपुर के जौहरगंज स्थित श्मशान घाट पर कर दिया।

कोचिंग संचालक रामचंद्र यादव गांव में ही नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए बच्चों को पढ़ाते थे। रात में वह घर के छत पर जाकर एंटीना का तार जोड़ रहे थे। एंटीना छत के बारजे के पास लगा था। अचानक पैर फिसलने से वह एक तला मकान से नीचे सड़क पर गिर पड़े। उनके सिर व पैर में गंभीर चोटें आई। घरवाले उन्हें इलाज के लिए मऊ ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही उनकी पत्नी विद्यावती व बच्चों के विलाप से कोहराम मच गया। उनके घर पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी समेत तीन पुत्र व तीन पुत्रियां छोड़ गए हैं।

Leave a Reply