छपरी – सिखडी गांव के लाल का कमाल

गाजीपुर- बडी पुरानी कहावत है प्रतिभा किसी सहारे की मोहताज नहीं होती है। ऐसी ही अद्भुत प्रतिभा के धनी एक युवक ने अपने प्रथम प्रयास मे ही भारत की प्रतिष्ठित परीक्षा गेट 2018 मे 106 वां रैक लाकर अपने गांव और जनपद का नाम रोशन किया है। जखनियां तहसील के ग्राम-छपरी , पोस्ट-सिखडी निवासी धनन्जय राय पुत्र ओंकार राय ने कर दिखाया। धनन्जय राय ने अपने प्रथम प्रयास मे ही गेट जैसी परीक्षा मे आलइण्डिया रैंक 106 लाकर सबको चौका दिया।

Leave a Reply