छात्रवृत्ति के लिए छात्रों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
गाजीपुर-छात्रवृत्ति के लिए पीजी कालेज के मुख्य द्वार पर छात्र नेताओं ने गुरुवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस मौके पर छात्र नेता एवं समाजवादी छात्रसंघ के जिला महासचिव संपूर्णानंद यादव ने कहा कि पिछड़ी और दलित जाति के छात्रों के साथ धोखा हुआ है। जो उनका अधिकार है, उस अधिकार से उन्हें वंचित किया गया है। कहा कि हस्ताक्षर अभियान इसलिए चलाया जा रहा है मेरे कालेज के पिछड़े और दलित छात्रों की छात्रवृत्ति उनके खाते में इस सरकार द्वारा वितरण नहीं किया जा गया है। यह दलित और पिछड़े जाति के छात्रों को मौलिक अधिकार है कि उनको छात्रवृत्ति प्रदान की जाए। बताया कि लगातार कई दिनों तक यह हस्ताक्षर अ भियान चलाया जाएगा। इसके समाप्ति पर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। हस्ताक्षर अभियान में प्रतीक यादव, सुखपाल यादव, अमित सिंह, मनोज यादव, अभिषेक, राजन आदि छात्र शामिल रहे।