छात्रा से छेंडखानी, मारपीट और एफआईआर के बाद गिरफ्तारी के डर से फरार

गाजीपुर – सुहावल थाना क्षेत्र के एक गांव में छात्रा के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने छात्रा की जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में पीड़ित छात्रा ने अपने परिजनों के साथ थाना सुहवल पहुंचकर गांव के ही दो मनचलों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पीड़ित छात्रा के परिजनों के मुताबिक उनकी पुत्री स्कूल से पढ़कर घर आने के बाद ,घर का आवश्यक कार्य समाप्त कर गांव के ही पास स्थित बाजार में सामान लेने के लिए जा रही थी , इसी बीच रास्ते में बैठे गांव के मनचले लड़के छात्रा पर अश्लील फब्तियां कसने लगे तथा साथ ही उसे बलपूर्वक मोबाइल में अपलोड अश्लील फोटो दिखाने की कोशिश करने लगे । इसका विरोध जब पीड़ित छात्रा ने किया तो दोनों मनबढ मनचलों ने पीड़िता छात्रा की जमकर पिटाई करते हुए जातिगत सूचक अपशब्दों का प्रयोग करने लगे। छात्रा ने जब शोर मचाना शुरू किया तो वहां लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई ।इसी बीच अपने को पकड़े जाने के डर से मनचले मौका का फायदा उठाते हुए दोनों वहां से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित छात्रा रोते-बिलखते अपने घर पहुंची और परिवार वालों को इस घटना से अवगत कराया। परिजन पीड़ित छात्रा को लेकर आरोपी युवकों के घर पहुंचे वहां जब इस बाबत पूरी जानकारी देने की कोशिश कर रहे थे तो आरोपियों के परिजन पीड़ित छात्रा व उसके परिजनों को धक्का देकर भगा दिया। इसके बाद पीड़ित छात्रा अपने परिजनों सहित थाना पहुंची और गांव के ही दो युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ , जातिसूचक शब्द, मारपीट आदि के मामले की तहरीर दिया । तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनो आरोपी गिरफ्तारी के भय से गांव, घर छोड कर फरार है।