जंगीपुर उप चुनाव, मुकावल सपा वनाम भाजपा
गाजीपुर, जंगीपुर विधान सभा के उपचुनाव के मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है,वैसे-वैसे मतदाताओं को अपने पाले मे लाने के लिए सपा और भाजपा अपनी पुरी ताकत लगा रही है। सपा सहानुभूति के नाम पर तो भाजपा स्व०मंत्री जी के कार्यकाल मे हुए पुलिस अत्याचार की यादों को ताजा कर के ,जनता मे प्रतिशोध की भावना ताजा करने मे जुटी हुई है।सब रोचक होगा यह देखना की दलित मतदाता कीस के पक्ष मे लामबन्द होता है वैसे बसपा के कुछ दो मुहवाले नेता नकद मजुरी लेकर रात्रि मे सपा के लिए प्रचार करते देखे गये हैं।