जंगीपुर-उफ ये गजब के बसपाई ,आधे सपाई तो आधे भाजपाई

गाजीपुर-जंगीपुर विधान सभा का उपचुनाव काफी रोचक रूप लेता जा रहा है। सब से
हास्यास्पद स्थिति दलित मतदाता की है ,हो भी क्यों न ? बसपा के कुछ नेता पता नही किस लालच मे खुलेआम सपा की प्रत्याशी किस्मति देबी के लिए ओट माँग रहे है तो दुशरी तरफ कुछ बसपाई खुलेआम भाजपा प्रत्याशी रमेश सिह पप्पु को विजयी बनाने कि दलित मतदाताओं से अपील कर रहे है। इस बात से सभी अवगत है कि बसपा उपचुनाव मे प्रत्याशी नहीं लडाती है। इस बात का कमाउ,नहाऊ व खाऊ बसपाई भरपूर फायदा उठाने मे लगे है। जमानिया से एक बसपाई जिलापंचायत सदस्य दोनो हाथ से माल बटोरने मे लगा हुआ है। बसपा के एक जिला स्तर के पदाधिकारी और पुर्व जिलापंचायत सदस्य प्रतिदिन रात मे विरेन्दर भईया से चुनावी खर्चा अपना आदमी भेज कर मगा ले रहे है। दलितों की समझ मे नही आ रहा है कि इधर जायें कि उधर जायें। जंगीपुर बाजार मे मेरे पुराने मित्र व सहपाठी लालचन्द राम ने कहा कि जिस यादवो का अत्याचार हम ने चार साल झेला है, उसे दलित समाज कभी वोट नही करेगा।