जंगीपुर -नाम को लेकर विवाद

जंगीपुर (गाजीपुर) – गाजीपुर की मसहूर मंडी है जंगीपुर। जंगीपुर , गाजीपुर-मऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। स्व०कैलाश यादव राज्य मंत्री के निधन से रिक्त हुई , विधानसभा सीट पर हुऐ उपचुनाव मे उनकी पत्नी किसमतिया देबी ने जब विजय दर्ज किया तो उन्होंने अपने विधायक निधि से जंगीपुर के मसहूर ” यादव मोड ” पर स्व०कैलाश यादव स्मृति प्रवेश द्वार के निर्माण का प्रस्ताव दिया था। प्रवेश द्वार के निर्माण के समय कोई विवाद नही था। प्रवेश द्वार जब बन कर तैयार हुआ तो जंगीपुर निवासी एक क्षात्र नेता व क्षेत्र वासियों ने प्रवेश द्वार के उपर एक बैनर लगा दिया ” यादव मोंड पर आप सभी का स्वागत है “। इस बात की जानकारी जब पुलिस प्रशासन को हुई तो जंगीपुर, विरनो थाने की पुलिस भारी पी.ए.सी. लेकर पंहुच गयी। क्षेत्रिय लोगों का कहना है कि इस स्थान की पहचान ” यादव मोंड” के नाम से है, इस लिए इसको स्व कैलाश यादव स्मृति प्रवेश द्वार की पहचान हमे कतई स्वीकार नहीं है। मौके पर स्थित शांत बनी हुई है।

Leave a Reply