जंगीपुर से सपा के सफाये की शुरुआत होगी-संतोष जैशवाल

image

गाजीपुर-जंगीपुर विधान सभा मे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुँवर रमेश सिह के प्रचार मे रात-दिन एक करके गाँव -गाँव गली-गली की खाक छान रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओ मे से एक संतोष जैसवाल ने कहा कि ” उत्तर प्रदेश मे वर्ष 2017 मे होने वाले विधान सभा के चुनाव का जंगीपुर उपचुनाव एक नमुना होगा और यही से सपा के प्रदेश से सफाया की शुरुआत होगी।

Leave a Reply