जनपद के जनसूचना आधिकारियों की कार्यशाला सम्पन्न
गाजीपुर- जनपद स्तरीय कार्यालो में नियुक्त जन सूचना
अधिकारियों/प्रथम अपीलीय अधिकारियों को उ0प्र0 सूचना का अधिकार नियमावली
2015 के प्राविधानों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आज दिनांक 16 मार्च, 2018 को
जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुआ।
अपने सम्बोधन में राज्य सूचना आयुक्त ने बताया कि इस अधिनियम का उद्वेश्य
नागरिको के सूचना के अधिकारो को कार्यान्वित करने के लिए व्यवहारिक
प्रशासनिक व्यवस्था स्थापित करना, लोक प्राथिकरण के नियंत्रण में उपलबध
सूचना तक नागरिकों की पहुॅच को सुनिश्चित करना एवं प्रत्येक लोक
प्राधिकरण के कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जबाब देही विकसित कर
भ्रष्ट्राचार पर अॅकुश लगाना है।
उन्होने बताया कि जन सूचना अधिकारियों का प्रमुख दायित्व नागरिकों को
सूचना उपलबध कराना है। यदि अधिनियम व नियमावली के अनुसार देय सूचनाएं
उपलब्ध नही कराते है तो दण्ड के भागी होगे। जनसूचना अधिकारी अधिनियम एवं
नियमावली के नियमों का विचलन न करते हुए जन सूचना अधिकारी सभी देय
सूचनाएं आवेदक को उपलब्ध करायेगा। जनसूचना अधिकारी किसी विधिक कारण के
आवेदन को निरस्त नही करेगा। आवेदनों का सही व संतोषजनक निराकरण हेतु जन
सूचना अधिकारी समय समय पर जारी दिशा निर्देशों, सूचना आयोग व न्यायालयों
के निर्णयो से अद्यतन रहते हुए अनुपालन करेगा। जन सूचना का अधिकार
अधिनियम नही बना था सरकार अपने कार्यो की गोपनीयता बनाये रखती थी, परन्तु
सूचना का अधिकार अधिनियम आ जाने से सभी कार्यो की जानकारी आम जन को मिल
सकता है। इसमें जो भी सूचनाएं माॅगी जाती है उसे 30 दिन के अन्दर जबाब
देना होता है। यदि 30 दिन के अन्दर कोई सूचना नही देता है तो धारा 18
लागू हो जाता है। जिलाधिकारी के बालाजी ने राज्य सूचना आयुक्त द्वारा
प्रदत्त किये जा रहे प्रशिक्षण के प्रति कृतज्ञता जारी करते हुए धन्यवाद
ज्ञापित किया। और कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर से अधिकारियों कर्मचारियों
को जन सूचना अधिकार अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त हो
सकेगी।
बैठक में राजेश मेहतानी स्टेट रिसोर्स परसन ने अधिनियम के प्रविधानों को
महत्वपूर्ण उदारण देते हुए बहुत ही बारिकी से अधिकारियों को समझाया।
उन्होने सभी राजकीय अधिकारियों/कर्मचारियों को लोकसेवक बताया। इस
प्रशिक्षण शिविर में लगभग 200 अधिकारी/कर्मचारी को प्रशिक्षण दिया गया
तथा उन्हे जन सूचना से सम्बन्धित पुस्तिका प्रदान की गयी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के0बालाजी, अपर जिलाधिकारी (भू0/रा0), सचिव राज्य
सूचना आयोग, स्टेट रिसोर्स परसन राजेश मेहतानी, एवं समस्त उपजिलाधिकारी,
खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य विभागो के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।