जब उचक्के पर भारी पडी 62 शाला बृद्ध

दर कोतवाली क्षेत्र के झंडातर निवासी सोना देवी (62) की नगर में लकड़ी के टाल के पास कबाड़ी की दुकान है। रात में करीब आठ बजे वह दुकान से शहबान गली में जा रही थी। इसी बीच पीछे से एक उचक्के ने उसके गले में पड़ी तीन तोले सोने की चेन नोचने लगा। घुमकर महिला ने उचक्के को पकड़ लिया और उससे भिड़ गई। तभी उचक्का चाकू निकालकर वार करने लगा। फिर भी महिला पीछे नहीं हटी। चाकू महिला के हाथ और चेहरे पर लगा, जिससे वह घायल हो गई और चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर आस-पास के लोग घरों से निकलकर मौके की तरफ दौड़ पड़े। लोगों की अपनी तरफ आता देख चेन के टूटे हुए हिस्से को लेकर उचक्का फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला से घटना के संबंध में पूछताछ की। जानकारी होते महिला के परिवार के लोग भी वहां पहुंच गए। पीड़ित महिला ने कोतवाली में नामजद तहरीर दी। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी मीर मुहल्ला निवासी वाहिद को इस्लामिया घाट से गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल महिला का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है।

Leave a Reply