जब दिव्यांग के घर पंहुचे कलयुग के भगवान

गाजीपुर – नगर से सटे छावनी लाइन के रघुनाथपुर गांव में पहुंचकर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने शौचालय से वंचित दिव्यांग परिवार के शौचालय निर्माण का स्वयं गड्ढा खोदकर शुभारंभ किया। रघुनाथपुर निवासी दिव्यांग राजदेव राम के परिवार के सभी सदस्य दिव्यांग हैं। राजदेव राम पैरों से दिव्यांग हैं तो इनकी पत्नी तेजा देवी देख नहीं सकती और इनके पुत्र शिव कुमार गुंगे-बहरे हैं। शिव कुमार की पत्नी प्रतिभा देवी एक पैर व एक हाथ से दिव्यांग हैं। अद्वितीय क्षमता से एक-दूसरे के सहयोग पर आधारित परिवार के सभी लोग जीवन यापन कर रहे हैं। शौचालय के अभाव में परिवार को हो रही कठिनाई तथा परिवार के विपन्नता की जानकारी पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा रघुनाथपुर गांव पहुंचे। उन्होंने चलने के लिए ट्राई साइकिल और इलेक्ट्रानिक छड़ी भी परिवार को उपलब्ध कराया। रेल राज्यमंत्री को अपने परिवार के बीच पाकर राजदेव राम का परिवार बेहद खुश दिखा। इस अवसर पर सदर विधायक डा. संगीता बलवंत, जय प्रकाश राय, सुनील सिह, कल्पनाथ कुशवाहा, मनोज बिन्द, जिला विकलांग अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।