जब मास्टर साहब को लेने के देने पडे

गाजीपुर- भांवरकोल पुलिस को लूट की झूठी घटना पर घंटों हलकान होना पडा। सूचना मिली की कुंडेसर चट्टी स्थित काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक से 90 हजार रुपये उतार कर रहे जा एक शिक्षक से दो बदमाशों ने लूट लिया। मुहम्मदाबाद सीओ और प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पूछताछ में शिक्षक द्वारा गांव के ही एक युवक को फंसाने के लिए फर्जी सूचना देने की बात स्वीकार की। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार पांडेय नेबताया कि फर्जी सूचना देने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply