जमकर चले लाठी-डंडे, कोई इधर गिरा कोई उधर गिरा

458

गाजीपुर – सुहवल थाना क्षेत्र के कालूपुर यादव बस्ती में जमीनी विवाद में झोपडी डालने को लेकर रविवार की देर रात्रि दो पक्षों में जमकर लाठियाँ चटकी। जिसमें एक पक्ष से बसंती देवी 39 वर्ष, जनार्दन यादव 37 ,अर्मानी देवी 36,छब्बी यादव 40,जबकि दूसरे पक्ष से मंजय यादव 38,माया देवी 34,संजय यादव 35,चन्द्रकेशर यादव 32 गंभीर रूप से घायल हो गये ।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। वहीं एक पक्ष बसंती देवी के तरफ से मिले तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मालूम हो कि गाँव के वसंती देवी एवं मंजय यादव के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था इसी बीच रविवार की रात्रि को वसंती देवी के पक्ष के लोगों ने जमीन पर झोपडी डालने की तैयारी करने लगे। इस बात की खबर जब विपक्षी को हुई तो वह भी अपने पक्ष के लोगों के साथ मौकेपर डट गये व झोपडी न डालने की चेतावनी देने लगे। इसी बीच दोनों पक्षों में देखते-ही-देखते गाली गलौज होने लगा। शोर सुनकर ग्रामीण मौके की तरफ लपके। देखा तो दोनों पक्ष के लोग लाठियों से लैस हो एक दूसरे को देख लेने की धमकी दे रहे रहे थे, किसी तरह ग्रामीणों ने मामलें को शान्त कराया। सभी पक्ष अपने-अपने घरो में चले गये ।कुछ समय बाद पुन: दोनों पक्ष उक्त जमीन पर पहुँच उसपर अपना हक जताने लगे पुन: ग्रामीण मौके पर पहुँच गये। इक्ठ्ठा लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ही दोनों तरफ से जमकर लाठियाँ चटकने लगी जिसके चलते वहाँ पूरी तरह से भगदड की स्थिति उत्पन्न हो गई ।इस पूरे वाकये की जानकारी लोगों ने सुहवल पुलिस को दी ।सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुँच गई। सभी घायलों को इलाज के लिए जिलाचित्सालय ले जाया गया ।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि दोनों पक्षों में काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था। रविवार को रात्रि में उक्त जमीन पर झोपडी डालने को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड गये

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries