जमांनिया – अनारकली ने सलीम के लिए, हांथ की नस काटा

जमांनिया ( गाजीपुर ) – जमानिया कस्बे के मे रहने वाली एक अल्पसंख्यक समुदाय की लड़की ने , खुद अपने हाथ की नस को काटकर यूपी 100 को फोन किया और कहा कि मेरे साथ दुष्कर्म का प्रयास हुआ और दुष्कर्म करने वालों ने मेरे हाथ की नस काट दिएह् है। जमानिया पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया । पुलिस बताए गए लोकेशन पर जब पहुंची तो घर में लड़की ने अपने हाथ की नस खुद काट रखी थी । उसकी मां और भाई ने पुलिस को बताया कि इसने अपने हाथ की नस खुद काटा है , इसका पड़ोस के ही अल्पसंख्यक समुदाय के लड़के से प्रेम प्रपंच चल रहा है और यह उसे निकाह करने की जिद पर अड़ी हुई थी । हम लोगों ने इस को समझा-बुझाकर मना करने का प्रयास किया ,लेकिन यह नहीं मानी और अपने हाथ की नस काट ली। जमानियां पुलिस ने लड़की को समझा बुझा कर मामले को शांत कर दिया। लेकिन चेतावनी दिया इसके बाद ऐसा किया तो तुमको आत्महत्या के प्रयास में जेल जाना पड़ेगा।