जमांनिया- देवर ने मारा भाभी को चाकू , अब हवालात में
जमांनिया ( गाजीपुर ) – जमांनिया कोतवाली के अन्तर्गत आने वाले गाँव बभनपुरा निवासी डब्लू राजभर ने अपनी सगी भाभी रेशमा देबी पत्नी धर्मेंद्र राजभर को चाकू मारकर घायल कर दिया। डब्लू और धर्मेन्द्र सगे भाई है। तीन वर्ष पूर्व दोनो भाई अलग हो चूके है। डब्लू दबंग और मनबढ़ किस्म का नौजवान है। डब्लू अलग होने के बाद भी अपनी दबंगई के बल पर बडे भाई के घर खाना भी खाता और भाई के दुकान से सामान भी लेकर चला जाता था। आज 17 फरवरी शनिवार को दिन मे 2 बजे भी नित्य की भांति डब्लू आज बडे भाई के घर पंहुचा और भाभी से जबरदस्ती खाना मांग, भाभी रेशमा ने खाना देने से इन्कार कर दिया। भाभी के इन्कार से आक्रोशित डब्लू ने भाभी पर चाकू से हमला कर दिया। रेशमा ने अपना भरपूर बचाव किया लेकिन चाकू रेशमा के बांये हाँथ और पीठ मे लग गया। बडे भाई के तहरीर पर जमांनिया पुलिस ने मय चाकू डब्लू राजभर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे कल मजिस्ट्रेट के साम्हने पेस करेगी।