जमांनिया निवासी पशु तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर – दुल्हपुर सोमवार को दिन में करीब 12 बजे एसआई विजय कुमार यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि करुई गांव में खेतों के रास्ते पांच पशु तस्कर 10 मवेशियों को लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और सिपाहियों के साथ मौके के लिए रवाना हुई। गांव में पहुंचने पर जैसे ही तस्करों ने पुलिस को आते देखा वह भागने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर दो तस्करों को पकड़ लिया। जबकि तीन तस्कर भैंसहीं नदी की ओर भाग निकले। पुलिस दोनों तस्करों के साथ दस बैलों को कोतवाली ले आई। पुलिस की माने तो फंदे में आए तस्कर मऊ जिले के सराय लखंसी थाने के पिपरीडीह निवास लक्ष्मण राम और जमानिया कोतवाली क्षेत्र के हमीरपुर निवासी शैलेंद्र बिंद हैं। यह दोनों काफी समय से पशु तस्करी के धंधे में लिप्त थे। इनसे फरार साथियों के संबंध में पूछताछ की गई है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने दोनों तस्करों का चालान कर दिया।

Leave a Reply