जमांनिया में क्यो मचा हडकंप
गाजीपुर – तहसील सभागार में मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में वाराणसी मंडल के कमिश्नर दीपक अग्रवाल व आइजी जोन दीपक रतन अचानक पहुंचे। इससे जमांनिया तहसील के अधिकारी सहित कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कुल 42 आवेदन पड़े जिसमें तीन का मौके पर निस्तारण अधिकारी द्वय ने किया। कमिश्नर ने एक ही वरासत पर दो रिपोर्ट लगाने पर हल्का लेखपाल करुणकांत शुक्ला को फटकार लगाई और कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने ब्लाक के पटखौलीया गांव में शौचालय निर्माण की शिकायत पर विभागीय उच्चाधिकारियों को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। हिन्दू इंटर कालेज प्रबंधक के ऊपर कार्रवाई करने के लिए राधा कृष्ण जायसवाल तथा अभिषेक सिह ने आवेदन दिया। इस पर कमिश्नर ने ज्वाइंट डायरेक्टर वाराणसी को जांच करने के लिए अग्रसारित किया। इस मौके पर कमिश्नर ने कहा कि तहसील दिवस के मौके पर पड़ने वाले आवेदनों को अधिकारी गंभीरता पूर्वक लें। समस्याओं का मौके पर निस्तारण करें। इस मौके पर उपजिलाधिकारी एसपी मिश्र, तहसीलदार अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी आरबी ¨सह, उपनिरीक्षक व ¨वध्याचल शुक्ला आदि लोग रहे। डीएम ने स्वयं लगवाई लाइन