जमानियाँ , ओ०पी०के नामांकन मे उमडा अल्पसंख्यकों का हुजूम, बिरौधी हैरान

image

गाजीपुर- विधान सभा जमानियाँ से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार और पुर्व कैविनेट मंत्री ओमप्रकाश सिह ने आज अपना नामांकन किया। ओमप्रकाश सिह को हवा मे ले रहे विरोधियों को आज बडा तगड़ा छटका लगा जब ओमप्रकाश के नामांकन मे अल्पसंख्यको का इतना भारी हुजूम उमडा कि गाजीपुर का हर रास्ता और हर चौराहा जाम नजर आया । विधान सभा जमानियाँ मे जो भाजपाई राजपूतो और ब्रम्हणो को भाजपा के खुटे मे बधी गाय समझ रहे थे वो भी आज यह सोचने पर मजबूर थे कि कई हजार राजपूत और ब्राम्हण के अलावा अन्य जाति के लोग नौकरी से अवकाश लेकर ओमप्रकाश के नामांकन  मे कब और कहाँ से आ गये। खैर बात यही तक होतीं तो कोई बात नहीं थी लेकिन आज ओपी के नामांकन मे जमानियाँ विधान सभा के मुस्लिम बहुल गावों देवैथा, सरैला, चित्रकोनी,फुल्ली, बारा , जमानियाँ कस्बा , मथारे आदि के मुस्लिमो की उपस्थित ने सब को चौकाया ।

Leave a Reply