जमानियाँ की बेटी बनी मिस काशी व यूपी गौरव

गाजीपुर – जमानिया कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर गांव निवासी विनोद सिंह यादव की पुत्री रचना सिंह यादव ने मिस काशी और यूपी गौरव का खिताब हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। शनिवार को रचना जब अपने गांव स्थित घर पहुंची तो परिजनों सहित ग्रामीण खुशी से झूम उठे। बडी संख्या में लोगों ने रचना के घर पहुंचकर उनको इस सफलता के लिए बधाई दी और मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर फाउंडेशन के तत्वावधान में बीते 20 जून को वाराणसी में रचना को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। इससे कुछ माह पूर्व रचना ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा की बदौलत मिस काशी 2018 का खिताब भी अपने नाम किया था। रचना मूल रूप से क्षेत्र के फुल्ली ग्राम सभा के शेरपुर गांव की रहने वाली है। वह वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से बीकॉम की पढाई पूर्णकर दिल्ली में एमकॉम की पढ़ाई कर रही है। पढाई के साथ सामाजिक गतिविधियों और समाज सेवा के कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है। गांव में उसके आगमन से लोगों में हर्ष व्याप्त है। इस मौके पर विनोद सिंह यादव, संजू देवी, शैलेंद्र सिंह, रूपम सिंह, कृष्णा सिंह, विपिन यादाव, अभिषेक सिंह ,पंकज यादव, रविशंकर तिवारी ,प्रभाकर सिंह आदि उपस्थित थे।