जमानियाँ -गाजीपुर मार्ग 10घंटे जाम

गाजीपुर- गाजीपुर-जमानियाँ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह नौ से रात नौ बजे तक नो एंट्री के चलते एक लेन में ट्रक खड़े हो जाते हैं। ऐसे में सिर्फ एक ही लेन बचती है जिस पर दोनों तरफ से सवारी व छोटे माल वाहक वाहन चलते हैं। सड़क मरम्मत कार्य कर रही कार्यदायी संस्था द्वारा अपने प्लांट जमानियां से मैटेरियल तैयार कर सड़क निर्माण स्थान पर उसे ट्रक से ला रही है लेकिन जाम लग जाने से काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इस समय भगीरथपुर के पास सड़क निर्माण कार्य हो रहा है लेकिन सुबह तैयार किया हुआ मैटेरियल जाम के चलते शाम को भगीरथपुर पहुंच रहा है। कार्यदायी संस्था के लोगों ने बताया कि हम लोग किसी तरह इधर-उधर ट्रकों को पास करा कर कार्य कर रहे हैं। इससे काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मेदनीपुर की जगह नो एंट्री जमानियां में ही बना दिया जाए तो सड़क निर्माण में लगे ट्रकों को आसानी से रास्ता मिल जाता। नो एंट्री वाले ट्रक सुबह से ही आकर मेदनीपुर से लेकर जमानिया तक जाम कर रखे हैं जिससे हमारे प्लांट से मैटेरियल समय पर नहीं आ पा रहा है। जाम नहीं लगता तो कार्य में तेजी आती। चिलचिलाती धूप में लोगों को मुख्यालय व तहसील पर जाना भी दुश्वार हो गया है। लोग घर से सड़क पर जाकर साधन ना मिलने पर मायूस होकर घर लौट जा रहे हैं। जो किसी तरह मुख्यालय पर पहुंच भी गया तो शाम को घर आने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। संयोगवश आज रविवार है अगर यही हाल रहा तो सोमवार से विद्यालय भी खुलेंगे। ऐसे में बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी होगी। क्षेत्र के लोगों ने निर्माण कार्य में बाधा बन रहे ओवरलोड ट्रक को जमानियां ही रोकने की मांग की है जिससे सड़क निर्माण में तेजी आए और हम लोगों को उड़ रहे धूल के गुबार से छुटकारा मिल सके

Leave a Reply