जमानियाँ डाक घर मे बवाल, युवको ने शीशा तोड किया नारेबाजी

image

गाजीपुर -जमानियाँ कास्बा स्थित डाक घर पर स्थानीय युवाओं ने जमकर बवाल किया। युवाओं के बवाल और नारेबाजी के चलते डाँक घर के कई खिडकीयों के शीशे टुट गये। मौके पर पहुची पुलिस ने युवाओं को समझा -बुझा कर मामला शांत कराया।
डाँक खानों मे भीड की वजह है एक-एक युवक/युवती  द्वारा  दस-दस अवेदन फार्म का भरा जाना। युवक /युवतियों की भीड को सम्भालने लगभग सभी प्रमुख डाँकखानो पर पुलिस के जवानों को मोर्चा समांलना पड रहा हैं।

Leave a Reply