जमानियाँ मे बेखौफ लूटेरो ने ,लूट ली सराब की दुकान

गाजीपुर-जमानियाँ मे बेखौफ लूटेरो ने राष्ट्रीय राजमार्ग सं०97 पर स्थित अंग्रेज़ी सराब की दुकान रात्री 10 बजे लूट कर रफूचकर हो गये

image

घटना कुछ यू घटित हुई ,चार पहिया मे सवार चार लोगो ने अपनी गाडी ठीक दुकान के साम्हने रोका और गाडी से उतर कर दुकान के सेल्स मैन से दारु का एक पउवा माँगा । सेल्समैन पीछे मुड कर काउंटर से जब पउवा उठाने लगा तो एक ने जाली दार दरवाजे मे हाँथ डाल कर अन्दर से दरवाजे की कुन्डी खोल लिया और चारों अन्दर घुस गये । अन्दर घुसे चारों लूटेरो मे से एक ने सीतापट्टी निवासी सेल्समैन गौरीशंकर को कट्टे से आतंकित कर दिया और दिनभर की शराब बिक्री का पैसा रूपया 40000 /लूट लिया।बेखौफ लूटेरो ने लूटने के बाद सेल्समैन से पेट के बल दुकान मे लेटने को कहा, आतंकित सेल्समैन के लेटने के बाद लूटेरे आराम से चलते बने। इस लूट के बाबत  कोतवाल जमानियाँ रामसिह का कहना है कि ऐसी कोई घटना घटीत नही हुई है। दुशरी तरफ दुकान के मालिक राघवेन्द्र कुमार सिह का कहना है कि लूट हुई है इस बात के गवाह आस-पास के दुकानदार है।

Leave a Reply