जमीन के भूखे प्रधान की नजर विधवा की जमीन पर

गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र के कोड़री गांव की रहने वाली विधवा महिला इंदू देवी अपने ही आवासीय पट्टे की जमीन पर काबिज नहीं हो पा रही है। इस संबंध में मंगलवार को इंदू देवी ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर कब्जा दिलाने को लेकर गुहार लगाई। इंदू ने अपने ही पड़ोसी पर आरोप लगाया है कि हमारा पड़ोसी गांव का प्रधान है जिसका फायदा उठाकर वह मेरे पट्टे की जमीन पर मुझे काबिज नहीं होने दे रहा है और उक्त जमीन को जबरदस्ती पाट रहा है। लेखपाल व कानूनगो ने उक्त जमीन की पैमाइश करके मुझे कब्जा दिलाया लेकिन उनके जाने के बाद मेरे पड़ोसी खूंटा उखाड़कर फेंक दिया। इंदू का आरोप है कि मुझे प्रशासन द्वारा कब्जा प्रमाण पत्र भी दिया गया है बावजूद इसके मुझे काबिज नहीं होने दिया जा रहा है। आरोप लगाया कि मैं जब अपने जमीन पर जाती हूं तो पड़ोसी मुझे धमकाते हैं। इसके लिए उसने तहसील दिवस से लगायत उपजिलाधिकारी तक गुहार लगा चुकी है। जब कोई राहत नहीं मिली तो इंदू को जिलाधिकारी के दरबार में जाकर न्याय की गुहार लगानी पड़ी है।

Leave a Reply