जलसत्याग्रहियों के मध्य पंहुचे राज्य सभा सांसद
गाजीपुर-करीब छह वर्ष से गंगा कटान का दंश झेल रहे सेमरा शिवराय का पुरा गांव के ग्रामीण गांव को बचाने के लिए पूरे मनोयोग से जुट गए हैं। ग्रामीणों ने आंदोलन के क्रम में दूसरे दिन शुक्रवार को शिवरायकापुरा गंगा तट के पास जल सत्याग्रह कर जनप्रतिनिधियों व शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। जैसे-जैसे आंदोलन गति पकड़ता रहा है ग्रामीणों में उत्साह देखते बन रहा है। आंदोलन से जुड़ने के लिए ग्रामीण पूरी तरह से व्यग्र दिख रहे हैं। मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम में भागीदारी कर रहे हैं। साथ ही आगे क्या होगा, उसमें उनको क्या सहयोग करना है, इस पर भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उधर, राज्य सभा सांसद नीरज शेखर ने मौके पर पहुंचकर मामले को राज्यसभा में उठाने और सीएम से बात कर गांव को बचाने का आश्वासन दिया।