जल्दबाजी ने लेलिया स्कूटी सवार की जान

गाजीपुर-नंदगंज थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग पर शुक्रवार की दोपहर स्कूटी सवार एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम बीरेंद्र कुमार आयु 40 वर्ष निवासी रसुलपुर जिला आजमगढ़ बताया जा रहा है। करीब दोपहर के 1:00 बजे रेलवे क्रॉसिंग को बीरेंद्र जल्दबाजी में अपने स्कूटी से पार कर रहे थे कि तभी अचानक सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गऐ और बीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।