जाँच मे सही साबित हुआ विधायक संगीता बलवंत का आरोप
गाजीपुर – पीडब्लूडी खंड प्रथम के अभियंताओं की ओर से 57 लाख के ई-टेंडरिंग में गबन के मामले में सीआरओ श्रीराम यादव ने अपनी जांच रिपोर्ट मंगलवार को डीएम को सौंप दी है। उन्होंने अपनी जांच रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ी का खुलासा किया है। डीएम के बालाजी ने कहा कि रिपोर्ट मिल गई है। इसका अध्ययन करने के बाद ही दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बीते 30 मार्च को सदर विधायक संगीता बलवंत ने पीडब्ल्यूडी खंड प्रथम पर ई-टेंडरिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। कहा था कि अभियंताओं की मिलीभगत से 57 लाख रुपये की गड़बड़ी कर दी गई। उन्होंने इसकी जानकारी डीएम को दी थी। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक जांच कमेटी बनाई थी। इस जांच टीम में मुख्य राजस्व अधिकारी अध्यक्ष, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि (पीएमजीएसवाई), मुख्य वरिष्ठ कोषाधिकारी, खण्ड लेखाधिकारी ग्रामीण अभियन्त्रण गाजीपुर सदस्य नामित किया था। सीआरओ ने अपनी टीम के माध्यम से पीडब्ल्यूडी के अभियंता सहित ठेकेदारों के बयान लिया। साथ ही अभिलेखों की जांच पड़ताल की। इस दौरान उन्होंने पाया कि पीडब्ल्यूडी ने चेहते ठेकेदारों को ठेका देने के नाम पर गड़बड़ी की है। सीआरओ ने बताया कि उन्होंने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है।