जांच से भडके प्रधान पति ने जांच टीम के सामने ही ग्रामीणों से किया गालीगलौज
गाजीपुर-विकास खण्ड विरनो के ग्राम सरदरपुर में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों में मिली अनियमितता की शिकायत पर मंगलवार को जांच टीम गांव पहुंची और विकास कार्यों की स्थलीय जांच की। इस दौरान जांच टीम ने ग्रामीणों से जांच में सहयोग कीअपील किया। ग्राम प्रधान के विकास कार्यों में अनियमितता की शिकयत पूर्व ग्राम प्रधान सुरेंद्र चौहान ने किया था।प्रशासनिक स्तर पर उदासीनता के चलते उन्होंने न्यायालय का शरण लिया। न्यायालय के आदेश के बाद जिला उद्यान अधिकारी ने विभाग के छांगुर प्रसाद मौर्य व विनोद यादव को जांच का निर्देश दिया। जिसके बाद वो सबसे पहले गांव के ही एक पोखरे की खुदाई का निरीक्षण किए। जब गांव के ही तिलकराज यादव से पूछा गया कि पोखरे की खुदाई है या नहीं तो उन्होंने पूर्व में कभी पोखरे की खुदाई होने से इंकार किया। ग्रामीणों का आरोप है कि तिलकराज द्वारा दिए जवाब के बाद वहां मौजूद ग्राम प्रधान पति रामउग्रह राजभर ने तिलकराज यादव से गाली गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गए। जिससे नाराज होकर जांच टीम जांच रोककर वहां से चली गई। इस बाबत छांगुर प्रसाद मौर्य ने बताया कि अब किसी अन्य दिन पुलिस की मौजूदगी में जांच की जाएगी।