जानलेवा बना टी.बी. रोड का जाम

पड़ोसी राज्य बिहार को जोड़ने वाली अति महत्वपूर्ण ताड़ीघाट-बारा मार्ग पर जाम के झाम से लोगों को आए दिन दो चार होना पड़ रहा है। शनिवार की देर शाम लगभग 7 बजे बारा की तरफ से ओवरलोड बालू लेकर गाजीपुर की तरफ जा रहा ट्रक जैसे ही रेवतीपुर यूनियन बैंक के पास पहुंचा ट्रक का गुल्ला गड्ढे में पड़ने से टूट गया और ट्रक बड़े गड्ढे में फंस गया। काफी प्रयास के बाद भी ट्रक की मरम्मत न होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। दूसरे दिन भी स्थिति जस की तस बनी रही। जाम से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। जाम के चलते छोटे वाहन भी नहीं निकल पा रहे थे। इससे लोगों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। इस भीषण जाम के चलते लोगों को गंतव्य तक समय से पहुंचने के लिए उत्तरौली, नगसर-ढढ़नी, सुहवल, मेदिनीपुर आदि अन्य मार्गो का सहारा लेना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक ट्रकों की कतार लगी हुई थी।

Leave a Reply