जाना था ससुराल और पंहुच गये यमलोक

वाराणसी के मिर्जामुराद थाना अंतर्गत खदरामपुर गांव निवासी राजन चौहान (26) सोमवार की शाम 4:30 बजे अपने ससुराल डेढ़वल जाने के लिए बाइक से निकला था। वह जैसे ही कुचमन रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा कि गेट बंद होने के कारण स्टेशन के पास जाकर ट्रैक पार करने लगा। इतने में पटना की तरफ से मुगलसराय आ रही एक ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वही बाइक ट्रेन में फंस गई। मशक्कत के बाद रेल कर्मियों ने किसी प्रकार बाइक को अलग किया और इसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। पुलिस के अनुसार युवक के पास से मिले कागजात के आधार पर पता चला कि युवक किसी कंपनी में ठेकेदार का काम कर रहा था। युवक के मौत की खबर दे दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Leave a Reply