जारी है बालू लदे ट्रकों से अबैध वसूली

आमजनों की परेशानियों को देखते हुए बीते माह प्रदेश सरकार ने बालू और गिट्टी के बिक्री शुल्क में कमी लाने के लिए बालू और गिट्टी लदे वाहनों से छेड़छाड़ नहीं करने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया था। जनपद सहित गैर जनपदों में बालू की आपूर्ति के लिए बिहार प्रांत से बड़े पैमाने पर ट्रकों में लादकर बालू लाया जाता है। ताड़ीघाट-बारा मार्ग स्थित देवलपुल और भदौरा में इन ट्रकों को ओवरलोड वाहनों के नाम पर रोक लिया जाता है। ट्रकों को रोकने के बाद क्षेत्र के मौजूद कुछ लोग और अधिकारी के साथ तैनात होमगार्ड के जवान ट्रक चालकों से उनकी फाइल जांच के नाम ले लेते है। ट्रक चालकों से ली गई फाइलें सीधे अधिकारी के वाहन में पहुंच जाती है। अब ट्रकों को ले जाने के लिए अधिकारी द्वारा संचालकों से मोटी रकम वसूलने का काम किया जा रहा है। यह खेल रात के समय संचालित की जा रही है। यह आरोप ट्रक संचालक अशोक सिंह, कमलेश उपाध्याय, सुभाष गुप्ता, अशोक जायसवाल, प्रमोद यादव, अशोक यादव आदि ने लगाया है। ट्रक संचालकों ने इसकी शिकायत फोन के माध्यम से सांसद और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के प्रतिनिधि से की। रेल राज्यमंत्री और सांसद मनोज सिन्हा के प्रतिनिधि सुनील सिंह ने बताया कि इस मामले में जल्द ही उच्चाधिकारियों से बात कर जांच करने की बात कही जाएगी। इस संबंध में डीएम के बालाजी ने बताया कि अभी तक शिकायत नहीं मिली थी। ट्रक संचालक सीधे आकर मिले और इसकी शिकायत दर्ज कराए। अगर ट्रक संचालकों की शिकायत मिलती है तो निश्चित रुप से पूरे मामले की जांच कराई जाएगी

Leave a Reply