जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे, जिले मे हो रहे विकास एवं निर्माण कार्यो की हुई समीक्षा

गाजीपुर- आज जिलाधिकारी के अध्यक्षता में जनपद में हो रहे निर्माण और विकास कार्यों की समीक्षा की गई ।समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि निर्माणाधीन मालीपुर और धामूगांव के सीएचसी मार्च तक हैंडओवर हो जाएंगे ।और 10 दिन के बाद चालू हो जाएंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गोरा बाजार में निर्मित 300 बेड के हॉस्पिटल को मार्च तक हैंडओवर हो जाने की बात बताया। और यह भी बताया कि मार्च से वहां ओपीडी सर्विस शुरू कर दी जाएगी ।इसी तरह से आईसीडीएस की समीक्षा में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्रों को मार्च के अंत तक हैंडओवर करने की बात है ,और इस समय निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्रों में इंटरनल विद्युत कनेक्शन, रंगाई पुताई का कार्य चल रहा है । विभाग निर्माण कार्य से संतुष्ट हैं । जमानियाँ-धरम्मरपुर पुल के संदर्भ कहा की रेलिग एवं बियरिंग का कार्य चल रहा है । समीक्ष बैठक बैठक में जिलाधिकारी अधिकारी सहित लगभग अधिकारी उपस्थित थे।