जिलाधिकारी के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई ,कर एवं करेत्तर विभाग की बैठक
गाजीपुर – जिलाधिकारी गाजीपुर की अध्यक्षता में , राइफल क्लब सभागार में आज कर एवं करेत्तर राजस्व एवं मानसिक स्टाफ की बैठक संपन्न हुई। बैठक में वाणिज्य कर, स्टांप तथा निबंधन ,अबकारी, परिवहन, मनोरंजन कर, खनन , विद्युतीय वकाया, लोक निर्माण विभाग, मंडी समिति ,परिवहन, श्रम विभाग ,बाट माप विभाग, जिला पूर्ति कार्यालय, नगर पालिका परिषद ,भू राजस्व परिषद, सिंचाई कर की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में नगर पालिका गाजीपुर के द्वारा कम राजस्व वसूली पर जिलाधिकारी गाजीपुर ने नाराजगी व्यक्त किया और कहा कि , अतिशीघ्र निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जाए। इसी तरह से विद्युत कर के बारे में अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि हर हाल में विद्युत के बकायेदारों से बकाया की वसूली की जाए। जो बकाया देने में आनाकानी करता है उसके खिलाफ तत्काल FIR दर्ज कराया जाए । अबकारी विभाग ने कहा कि 15 फरवरी तक शराब की दुकानों के ऑनलाइन आवेदन संपन्न हो जाएंगे। इसके बाद कर की गणना करके आपको सुचीत किया जायेगा।