जिलाधिकारी के तल्ख तेवर से विभागों में हडकंप

गाजीपुर – जिलाधिकारी के बालाजी ने सोमवार को राइफल क्लब में आइजीआरएस की बैठक की। इसमें अनुपस्थित व नौ मामलों में निस्तारण में कोई रुचि न लेने पर नगर पालिका इओ संजय मिश्र का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों में आई शिकायतों और उसके निस्तारण की समीक्षा की। सबसे खराब स्थिति नगर पालिका की ही मिली। जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से अन्य विभागों में भी हड़कंप मचा हुआ है।