जिलापंचायत सदस्य साथियों सहित लूट के मामले मे गिरफ्तार

गाजीपुर-बक्सर जिले के बरहपुर थाना क्षेत्र के चक्की गांव निवासी संतोष यादव ने थाना में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि रामप्रवेश बिन्द अपने बोलेरो को बेचने का सौदा किए थे। कुछ लोगों की मौजूदगी में 14 अगस्त को पांच लाख पचास हजार रुपये दे दिए गए। इस बाबत रामप्रवेश का दस्तखत 100 रुपये के स्टांप पेपर पर है। आरोप है कि बाद में वह गाड़ी देने में आनाकानी करने लगा। ऐसे में जब गाड़ी देने का दबाव बनाया जाने लगा तो रामप्रवेश को यह बात नागवार लगा। आरोपित रामप्रवेश ने संतोष के जीजा रामदुलार को पैसा देने के नाम पर हमीदपुर गांव में निवासी अपने बहनोई के घर ले गया। आरोप है कि वहां साथियों के साथ मिलकर रामदुलार को बुरी तरह मारपीट कर 16 हजार नकदी व मोबाइल छीन लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जिला पंचायत सदस्य रामप्रवेश बिन्द,, पत्नी मुन्नी देवी, साथी आलोक व प्रमोद बिन्द के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर जिला पंचायत सदस्य को दबोच लिया गया। उपनिरीक्षण राजेंद्र प्रसाद रावत ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply