जिला चिकित्सालय-अवचक निरीक्षण मे खुली पोल

गाजीपुर-उत्तर प्रदेश के वन सचिव सुनील कुमार पान्डेय ने सी०डी०ओ०गाजीपुर व अन्य अधिकारीयो के साथ जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

image

जिला चिकित्सालय की खस्ता हालात देख कर वन सचिव भडक गये। मरीजो ने खुल कर अस्पताल की दुर्व्यवस्था को सचिव से साझा किया ,किसी ने डाँक्टरो की कमी का रोना रोया,तो किसी ने स्वीपरो द्वारा इंजेक्शन लगाने की बात कही।मरीजो के बातो को सुन कर वन सचिव के मुह से अकस्मात यह निकला कि “जब अस्पताल खुद बीमार तो मरीजो का इलाज कैसा होगा “।

Leave a Reply