जि०पं०स० करण्डा प्रथम मे लालबहादुर यादव ने लहराया विजय का परचम
गाजीपुर की करण्डा प्रथम की जिला पंचायत सीट पर समाजवादी पार्टी द्वारा समर्थित लालबहादुर यादव की भारी मतो से जीत हुई है। मतगणना मे सपा समर्थित लालबहादुर को 5267 मत , बसपा समर्थित हीरा लाल को 3662 मत तथा भाजपा समर्थित जयप्रकाश को 2848 मत प्राप्त हुये। करण्डा प्रथम की सीट डा०विरेन्द्र यादव के जंगीपुर के विधायक बनने से रिक्त हुई थी।