जेठ व उसके परिवार ने भवह को जम कर पीटा
गाजीपुर- भांवरकोल थाना क्षेत्र के मनियां गांव के जयशंकर खरवार की पत्नी खुशबू खरवार को शनिवार को गाय बिक्री के रुपया बंटवारा को लेकर घर के सदस्यों ने मारपीट कर चोटिल कर दिया। इस संबंध में खुशबू ने अपने जेठ अखिल खरवार, जेठानी ¨चता तथा परिवार के ही पप्पू, बबिता व सविता के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामला पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रभारी उपनिरीक्षक फूलचंद ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।