जौनपुर:छात्रा से अश्लील वार्ता के आरोप में प्रोफेसर निलंबित

390

जौनपुर- पिछले दिनों सोशल मीडिया/ इंटरनेट पर 25 मई 2023 को एक वीडियो/ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रोफेसर साहब एक छात्रा से अश्लील वार्ता कर रहे थे। सोशल मीडिया पर ऑडियो/ वीडियो वायरल होने के बाद तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के प्रबंध समिति की एक आवश्यक बैठक आज दिनांक 28 मई 2023 को हुई प्रबंध समिति के बैठक में यह निर्णय लिया गया कि डॉ प्रदीप सिंह प्राचीन इतिहास विभाग को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।इसी के साथ डॉ प्रदीप सिंह को विभाग के प्रभारी एवं महाविद्यालय के समस्त समितियों की सदस्यता से कार्यमुक्त किया गया है।संबंधित प्रकरण की जांच हेतु 5 सदस्य समिति का गठन किया गया है। जिसमें प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह संयोजक, प्रोफेसर अरुण कुमार चतुर्वेदी, प्रोफेसर आभा सिंह, प्रोफेसर सुषमा सिंह, प्रोफेसर संतोष कुमार सिंह एवं प्रोफेसर श्रद्धा सिंह सदस्य के रूप में कार्यरत रहेंगे। यह जांच समिति 15 कार्य दिवस में अपनी जांच रिपोर्ट स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक के समक्ष प्रस्तुत करेगी।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries