जौनपुर- एक साथ तीन युवकों की मौत से गांव में कोहराम

जौनपुर- गुरुवार की आधी रात सैदनपुर गांव के लोगों के लिए बहुत मनहूस साबित हुई। बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार में ट्रक व डीजे लगे वाहन की टक्कर में गांव के तीन युवकों की मौत से पूरे गांव का माहौल मातमी हो गया। मृतकों के घरों से उठने वाले करुण क्रंदन ने पूरे गांव को गम के अथाह सागर में डुबो दिया। अधिकतर घरों में शुक्रवार को चूल्हे नहीं जले।मृतकों के परिजनों की चीख-पुकार गांव से लेकर जिला अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस तक गूंजता रहा। मृतकों में से एक भारत सोनकर मूलत: केराकत कोतवाली के रघुपुर (बेहड़ा) गांव का निवासी था। बाल्यावस्था से ही उसका पालन-पोषण सैदनपुर गांव में रहने वाली उसकी बुआ ने किया था। वहीं पला-बढ़ा और दांपत्य सूत्र में बंधने के बाद गृहस्थ जीवन गुजार रहा था। तीन बेटियां पैदा होने के बाद रोजी-रोटी कमाने की गरज से अहमदाबाद (गुजरात) चला गया। गत चार मई को भारत बुआ के घर आया था। घर पर रहकर कमाई करने की मंशा से उसने वैवाहिक कार्यक्रमों में डीजे बजाने का काम शुरू कर दिया। इस धंधे में उसकी बुआ का भतीजा सुरेंद्र सोनकर ‘सोनू’ उसका हाथ बंटाने लगा था। गुरुवार को गांव के ही अजय मौर्य के पिकअप वाहन में डीजे लेकर कुद्दूपुर गांव निवासी धर्मेंद्र राजभर व फूलपुर गांव के शिवाकांत बिद के साथ खपरहा गांव गया था। आधी रात के बाद लौटते समय जौनपुर-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे में अजय, भारत व सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि धर्मेंद्र ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।