अन्य खबरें

जौनपुर-चालीस लाख की चोरी

जौनपुर-मड़ियाहूं कोतवाली से महज कुछ मीटर की दूरी पर रामबली सेठ शिव शंकर सेठ आभूषण भंडार की दुकान से छत की पटिया काटकर अंदर घुसे चोरों ने डेढ़ लाख की नगदी सहित 40 लाख के स्वर्ण आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।दुकान की साप्ताहिक बंदी बीते गुरुवार को थी जिससे बुद्धवार की रात से बन्द दुकान शुक्रवार की सुबह जब खोला तो अन्दर का दृश्य देखकर अवाकहो गए।इसकी सूचना उन्होंने तत्काल 112 नंबर डायल कर पुलिस को दिया परंतु पुलिस आधे घंटे बाद पहुंची और पिडित सर्राफा का कहना है कि मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस को भी उसके बाद तत्काल सूचना दी गई परंतु सूचना के डेढ़ घंटे बाद मड़ियाहूं पुलिस मौके पर पहुंची। जबकि कोतवाली से दुकान की दूरी मात्र चंद कदमों की है।मडियाहू पुलिस की इस सुस्ती से लोगों में आक्रोश देखा गया। दुकान मालिक का कहना है कि दुकान के अंदर कैश काउंटर में लगभग डेढ़ लाख छुपाए रखा गया था तथा चांदी व सोने की स्वर्ण आभूषण भी मौजूद थे। उन्होंने यह भी बताया कि रिपेयरिंग के लिए भी उपभोक्ताओं के ढाई सौ ग्राम स्वर्ण आभूषण आए हुए थे। सभी को चोरों ने अच्छी तरह से खंगाल ते हुए सारे माल को उठा ले जाने में सफल रहे। जिसकी कीमत लगभग 35 से 40 लाख रुपए है।चोरी की सूचना पाकर एडिशनल एसपी ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का परीक्षण किया तथा डाग स्क्वायड भी बुलाया गया। खोजी कुत्ता को छोड़ा भी गया परंतु से कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित शिव शंकर सेठ ने मड़ियाहूं कोतवाली में चोरी की लिखित तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Reply