जौनपुर- चुनावी रार में युवक की हत्या

जौनपुर- सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में ग्राम प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर दबंगों ने गुरुवार को कोटेदार के यहां राशन लेने गए युवक की धारदार हथियारों से प्रहार कर हत्या कर दी। ग्रामीणों के जुटने पर कातिल भाग गए। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।

गांव निवासी दशरथ चौहान ने ग्राम पंचायत के चुनाव में मौजूदा प्रधान राम अवतार चौहान को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। पराजित पक्ष तभी से खार खाए बैठा था। कई बार जान से मार डालने की धमकी दे चुका था। दशरथ ने बार-बार पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर हत्या की आशंका जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई थी। गुरुवार की दोपहर दशरथ गांव के कोटेदार अनिल कुमार के यहां राशन लेने गया था। वहीं करीब दस की संख्या में दबंगों ने चुनावी रंजिश को लेकर गंड़ासी व तलवार से हमलाकर दशरथ चौहान को मौत के घाट उतार दिया। वारदात से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर हमलावर भाग निकले। परिजनों की सूचना पर थानाध्यक्ष निरीक्षक रमेश कुमार यादव मयफोर्स गांव में पहुंच गए। इलाज के बहाने जिला अस्पताल भेजा जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना को लेकर गांव में तनाव के मद्देनजर फोर्स तैनात कर दी गई है। मृतक के भतीजे वकील ने नौ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

Leave a Reply