जौनपुर: जबरदस्ती शादी की साज़िश रचने वाला गिरफ्तार

जौनपुर 17 मार्च 25 : पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियों एवं वाँछित/ वारण्टियों तथा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण म व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण एवं दिशा – निर्देशन मे व प्रभारी निरीक्षक बरसठी श्री राजेश यादव के नेतृत्व मे उ0नि0 श्री छितेश्वरनाथ तिवारी मय हमराह के थाने से प्रस्थान कर मु0अ0सं0 20/25 धारा 137(2),87 बी0एन0एस0 की विवेचना करते हुए अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद अर्जुन यादव पुत्र गौरीशंकर यादव निवासी ग्राम उन्चनीकला थाना-मड़ियाहूँ जनपद-जौनपुर व अपहृता साक्षी मौर्या पुत्री ओम प्रकाश मौर्या निवासी पपरावन थाना बरसठी जनपद जौनपुर की तलाश में गोपालपुर में मामूर था कि मुखबीर खास की सूचना पर अभियुक्त अर्जुन यादव उपरोक्त को जरौना तिराहे से गिरफ्तार किया गया तथा अपहृता साक्षी मौर्या उपरोक्त को म0का0 अनुपमा सिंह द्वारा अपने देखरेख मे लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवऱण
- अर्जुन यादव पुत्र गौरीशंकर यादव निवासी ग्राम उन्चनीकला थाना-मड़ियाहूँ जनपद-जौनपुर।
अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 20/25 धारा 137(2),87 बी0एन0एस0 थाना बरसठी जनपद जौनपुर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 श्री छितेश्वरनाथ तिवारी थाना बरसठी जौनपुर।
2.का0 ओमप्रकाश यादव, का0 शेरबहादुर यादव, म0का0 अनुपमा सिंह थाना बरसठी जनपद जौनपुर।