पूर्वांचल

जौनपुर: झपटमारी करने का आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर 24.03.2025:  पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण में थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा प्र0नि0 देवानन्द के नेतृत्व में उ0नि0 श्री संतोष कुमार सिंह हमराह कर्म0गण के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-42/2025 धारा 304(2) बीएनएस से संबंधित नामजद/ वांछित अभियुक्त जितेन्द्र सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी आलमगंज (बल्लूपुर) थाना बरसठी जनपद जौनपुर को मुखबिर खास की सूचना पर घनावीर बाबा मंदीर सेमुही मोड़ के पास से पकड़ा गया । पकड़े गये व्यक्ति की जामा तलाशी ली गई तो कुल 2220 रुपये बरामद हुए, बरामद रुपये के सम्बन्ध मे पूछने पर बताया कि एक महीने पहले मै तथा विकाश सिंह ने गोरापट्टी से एक लड़की से उसका सोने का चैन झपटमारी कर ले लिया था जिसको मैने राह चलते एक व्यक्ति को 15,000 रु0 मे बेच दिया था उसी में से बचा हुआ यह 2220 रुपया है। अभियुक्त को दिनांक 24.03.2025 को समय करीब 10.40 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान संबंधित न्यायालय किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. जितेन्द्र सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी आलमगंज (बल्लूपुर) थाना बरसठी जनपद जौनपुर।
    बरामदगी का विवरण-
  2. 2220 रुपये चिटबन्दी
    गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-
  3. उ0नि0 संतोष कुमार सिंह थाना रामपुर जौनपुर।
  4. हे0का0 सूरज सोनकर, हे0का0 महेन्द्र यादव थाना रामपुर जौनपुर।