पूर्वांचल

जौनपुर: महिला पर शीलभंग करने के इरादे से हमला करने के वाले दो वारंटी गिरफ्तार

जौनपुर 23.03.2025: पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर जौनपुर, प्रतिमा वर्मा महोदया के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष मछलीशहर जौनपुर श्री त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में व0उ0नि0 श्री इष्टदेव पाण्डेय , मय हमराह द्वारा आज दिनांक-23.03.2025 को थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा क्रमशः मा0 न्यायालय सी0जे0 एस0डि0 /एफ0टी0सी0 जौनपुर द्वारा निर्गत एन0बी0डब्ल्यू0 संबंधित मु0नं0 639/20 धारा 147/323/504/506 भादवि0 स्टेट बनाम अशोक कुमार थाना मछलीशहर जौनपुर से संबंधित वारण्टी शिवप्रसाद पुत्र महावीर गौतम नि0 जमालपुर थाना मछलीशहर जौनपुर को कारण गिरफ्तारी बताते हुए नियमानुसार घर से गिरफ्तार किया गया तथा मा0 न्यायालय एएसजे /पाक्सो प्रथम जौनपुर द्वारा निर्गत एऩ0बी0डब्ल्यू संबंधित मु0नं0 21/21 धारा 354 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट स्टेट बनाम विनय कुमार बिन्द थाना मछलीशहर जौनपुर से संबंधित अभियुक्त विनय कुमार बिन्द पुत्र जयराम बिन्द नि0 कोढ़ा थाना मछलीशहर जौनपुर को कारण गिरफ्तारी बताते हुए नियमानुसार घर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के समय मा0 उच्चतम न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेश/निर्देशों का पालन किया गया है। तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त–
1.शिवप्रसाद पुत्र महावीर गौतम नि0 जमालपुर थाना मछलीशहर जौनपुर।
2.विनय कुमार बिन्द पुत्र जयराम बिन्द नि0 कोढ़ा थाना मछलीशहर जौनपुर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1-व0उ0नि0 इष्टदेव पाण्डेय थाना मछलीशहर, जनपद जौनपुर।
2-उ0नि0 शिवकुमार सिंह थाना मछलीशहर, जनपद जौनपुर।
3-हे0का0 सुरेन्द्र कुमार थाना मछलीशहर, जनपद जौनपुर।
4-हे0का0 धर्मदत्त यादव थाना मछलीशहर, जनपद जौनपुर।