जौनपुर-व्यवसायी से 1.60 लाख की छिनैती

जौनपुर-नगर के कोहरौटी वार्ड निवासी थोक व्यवसायी अमित गुप्ता पारले प्रोडक्ट की सप्लाई व तगादा करने चार पहिया वाहन से लेदुका (खेतासराय क्षेत्र)गए थे। देर रात वापस लौटते समय नौली कलापुर मोड़ के समीप देशी शराब की दुकान पर एक चार पहिया वाहन दो अन्य बाइक खड़ी करके लोग शराब पी रहे थे। आरोप है कि पास लेने के लिए ड्राइवर हॉर्न बजाया लेकिन वह लोग हटने की बजाए करीब 12 की संख्या में आकर उनसे तथा चालक से गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया और वसूली का एक लाख साठ हजार रुपये से भरा बैग व व्यवसायी के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने डायल 100 को सूचना दी, जिस पर पहुंची पुलिस भुक्तभोगी के शिनाख्त पर एक चार पहिया वाहन मौके से बरामद कर थाने उठा लाई। घटना की सूचना रात को ही भुक्तभोगी ने पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, फिलहाल अभी तक लूटेरों का कोई अतापता नहीं चल सका है।