पूर्वांचल

जौनपुर: शांति भंग करने वाले पुलिस द्वारा पकड़े गए

जौनपुर 20.03.2025: पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर जौनपुर सुश्री प्रतिमा वर्मा के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष मछलीशहर जौनपुर श्री त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में थाना मछलीशहर की पुलिस टीम द्वारा भिन्न भिन्न स्थानो पर रोकथाम जुर्म जरायम के दृष्टिगत आज दिनांक 20.03.2025 को शांति भंग करने वाले 20 अभियुक्तगणो को गिरफ्तार कर चालान अन्तर्गत धारा 170/126/135 BNSS के तहत मा0 न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण–

  1. आसिफ खान उर्फ छोटू पुत्र अरमान खान , 2. अरमान खान पुत्र सलमान खान , 3. साहिल खान पुत्र अरमान खान , 4. नफीस पुत्र सलमान खान , 5. फैजान खान पुत्र अरमान खान, 6. मजीद उर्फ नाटे पुत्र सलमान खान निवासीगण मो0 सयैदवाडा थाना मछलीशहर जौनपुर , 7 समीम पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी मोहल्ला कोतवाली थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर, 8. लालजी गौतम पुत्र दुधनाथ गौतम निवासी मुजार थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर 9. प्रदीप चन्द गौतम पुत्र दुधनाथ गौतम निवासी उपरोक्त, 10. सभाजीत गौतम पुत्र स्व0 संतलाल गौतम , 11. अमरजीत पुत्र स्व0 संतलाल , 12. समरजीत पुत्र स्व0 संतलाल समस्त निवासीगण ग्राम सहिजदपुर थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर, 13. रमेश चन्द यादव पुत्र राजपति यादव निवासी ग्राम जमालपुर थाना मछलीशहर जौनपुर 14. उमेश चन्द यादव पुत्र राजपति यादव , 15. मंगला प्रसाद यादव पुत्र रमेशचन्द यादव निवासीगण उपरोक्त, 16. लालमनी यादव पुत्र गंगादीन यादव निवासी जमालपुर थाना मछलीशहर जौनपुर 17. शिवम यादव उर्फ मोनू पुत्र राज कुमार यादव निवासी ग्राम जमालपुर थाना मछलीशहर जौनपुर, 18 शेर बहादुर पटेल पुत्र पन्नाल पटेल, 19. कृष्णा पटेल पुत्र राजाराम पटेल व 20. मुन्नू पटेल पुत्र स्व0 शिवशंकर पटेल निवासीगण मतरी नयेपुर थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के सदस्य-
    1- उ0नि0 श्री इष्टदेव पाण्डेय, उ0नि0 श्री शिवकुमार सिंह, उ0नि0 श्री अनिल कुमार, उ0नि0 श्री शान मोहम्मद खां, उ0नि0 श्री अरविन्द यादव, हे0का0 धर्मदत्त यादव, का0 अंकित गिरि, हे0का0 सुरेन्द्र यादव, का0 आशीष साहनी, हे0का0 संदीप यादव व म0का0 कामिनी सिंह थाना मछलीशहर जौनपुर।