पूर्वांचल

जौनपुर: शांति भंग में तीन गिरफ्तार

जौनपुर 18 मार्च 2025 : पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व रोकथाम हेतु चलाए गए अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जौनपुर व क्षेत्राधिकार बदलापुर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी  निरीक्षक अरविंद कुमार पांडे के नेतृत्व में थाना महाराजगंज की पुलिस टीम द्वारा आज 18 मार्च 2025 को उप निरीक्षक शिव प्रसाद पांडे अपने सहयोगी हेड कांस्टेबल रामानंद यादव आदि पुलिस बल के साथ शांति भंग में अभियुक्त गण मुस्तफा पुत्र  इजरायल उम्र 48 वर्ष, हकीम पुत्र अशरफ उम्र करीब 50  वर्ष, जुबेर पुत्र मुनिजर आयु 50 वर्ष सभी निवासी गण ग्राम लमहन   थाना महाराजगंज जो जौनपुर में पूर्व में गौकशी के अपराधी रह चुके हैं को धारा 170 ,126 ,135 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चलन न्यायालय को भेजा जा रहा है ।उपरोक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिव प्रसाद पांडे थाना महाराजगंज जौनपुर, हेड कांस्टेबल रामानंद यादव थाना महाराजगंज जनपद जौनपुर शामिल थे।